अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार के समस्तीपुर जिले के दादपुर इस्थित जाप युवा परिषद के कार्यालय में 6ठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
गरीबो के मशीहा कहा जाने वाला बिहार के हर कोने कोने में बाढ़ पीड़ित हो या कोरोना पीड़ित हो 24 घंटा सेवा में हाजिर रहने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा की गई ऐतिहासिक मदद पूरा देश जनता है पद पर नही रहते हुए भी मदद के लिए हमेशा ततपर रहने वाले मशीहा को आज लोगो को मदद करना सरकार की नजर में सरकार की छवि खराब होने लगा कि सत्ता में रहते लोग जब मदद नही कर रहे है तो एक हारा हुआ सांसद अपने पूरे लव लश्कर के साथ हमेशा डटे रहे जिसकी नतीजा सरकार ने पूर्व के केस के नाम पर जेल भेज दिया जिससे लोगो की मदद करने वाले टीम तो मदद कर ही रही है लेकिन मदद लेने वाले लोगो को भी बिहार के मशीहा गरीब गुरबो की एक सहारा देने वाले को सहारा की जरूरत के वक्त बिहार के लोगो ने पूर्ण प्रयास सायद नही किया जिसका नैतिजा आज पप्पू यादव बेगुनाह होते हुए भी काला कानून या यूं कहें अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दिया।
आज जाप को स्थापना किये पप्पू यादव को 6 वर्ष हो गए इस मौके पर जाप पार्टी के सदस्यों ने जाप के जिलाध्यक्ष मनीष यादव के साथ 6ठा स्थापना दिवस केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।
मौके पर युवा उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार टिंकू,पिंटू यादव,मो शहनवाज,जे के यादव,मुकेश यादव,अंकित कुमार,चन्दन यादव,राहुल कुमार,विपिन कुमार,वैद्यनाथ भगत,अमन कुमार,राकेश कुमार,धर्मेंद्र यादव के अलावे दर्जनों जाप नेता उपस्थित थे