समस्तीपुर-रोसड़ा बाईपास पर मोक्ष धाम के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गये। घटना में एक किशोर की मौत!

127

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत समस्तीपुर-रोसड़ा बाईपास पर मोक्ष धाम के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गये। घटना में एक किशोर की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट निवासी गणेश राम के 17 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जितवारपुर मोक्ष धाम की तरफ जा रहे थे। इस दौरान असंतुलित हो कर उनका बाइक बिजली के पोल से टकरा गया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही बाबुल की मौत हो गई वहीं दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज रही थी, इसी दौरान खाटू श्याम मंदिर के पास परिजनों ने शव को गाड़ी से उतारकर सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी। बवाल होने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here