सरायरंजन में आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

151

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में नौआचक पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 268 पर अनुसूचित जाति टोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीएचओ रमेश तर्ज, एएनएम रीतु कुमारी, आशा कार्यकर्ता पुनम देवी, बाल अधिकार परियोजना के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी और रविन्द्र पासवान के सहयोग से सैकड़ों बच्चों, महिला-पुरुष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरुरत के अनुसार दवा उपलब्ध कराने के साथ साथ उचित सलाह दिया गया। मौके पर सामुदायिक शिक्षक राजकुमार पासवान, हरिहर राम, सुवंश कुमार पासवान, विशेसर पासवान, जुदागर राम, मोहन सादा, प्रवीण कुमार सादा समेत दर्जनों लोगों नें सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here