सांझ का दीया

1277

किसीने आवाज़ दी है हमें
अपनी ख़ामोश तनहाइयों में
शायद सिंदूरी साँझ ने
दीया जलाया है
पुरवाईयों में
आंखों से अगर ओझल
हों भी तो क्या
उनका अक्स नज़र आता है
मुझे मेरी परछाइयों में

शामिल कर लेना हमें
अपनी तनहा उदासियों में
शिकायत कर लेना
हमीं से हमारी वीरानियों में
मिलन की राह से
अगर दूर भी हो तो क्या
आपकी यादें झलकती रहेंगी चाहत भरी निशानियों में


रंजना फतेपुरकर
इंदौर
मो 98930 34331

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here