अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर के दलसिंहसराय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुल्तानपुर घटहो के प्रधानाध्यापक….अपने समय में जिलास्तर के मशहूर क्रिकेटर अचल पुत्रा के सुपुत्र मोना ने CBSE 10वीं की परीक्षा में 99.20% प्राप्तांक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
मोना की इस सफलता पर ढेरो शुभकामना।
सीबीएसई द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में
गोहाटी के एन. पी.एस. इंटरनेशनल लखरा में पढ़ने वाली बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखण्ड के खैराकोट निवासी सुरेश यादव व बबीता यादव की छोटी पुत्री सुहानी यादव ने दसवीं की परीक्षा में 94.5% मार्क्स लाकर अपने विद्यालय, माता पिता के साथ साथ अपने गांव का भी नाम रौशन की है। इस अवसर पर क्षेत्र के बुद्धिजीवीयों एव अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही सुहानी के मामा भाजपा नेता शंकर यादव ने अपनी भांजी के साथ सभी सफल छात्र – छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।