सेंट्रल टीम ने लिया फाइलेरिया कार्यक्रम का जायजा।

100

-घर घर जाकर की मॉनिटरिंग
-फाइलेरिया मरीजों से एमएमडीपी किट के इस्तेमाल की ली जानकारी

मुजफ्फरपुर। 5 मार्च
बीते महीने चले सर्वजन दवा सेवन अभियान एवं मॉप अप राउंड की जानकारी लेने सेंट्रल एनसीभीबीडीसी विभाग की टीम मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। टीम ने मीनापुर के पानापुर और मधुबनी गांव में जाकर ग्रामीणों से सर्वजन दवा सेवन अभियान की जानकारी ली। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से दवा लेने की जानकारी ली और आशा से फैमिली रजिस्टर की मांग कर जांच की। इसके अलावा मधुबनी गांव में पार्वती व उजाला फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट मेंबर के सदस्यों से बात की। उन्होंने उनसे एमएमडीपी किट के इस्तेमाल की विधि, उनके द्वारा फैलाई गई जागरूकता व डीईसी के कोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। फील्ड भ्रमण से पहले टीम ने जिला भीबीडीसी पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार से कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। डॉ सतीश ने बताया कि सोमवार तक जिले में लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने सर्वजन की दवा खा ली है। मॉपअप राउंड के तहत छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा रही है। सेंट्रल टीम में पीसीआई, सहायक निदेशक रणपाल सिंह,पाथ के डॉ अमरेश, टीएसयू के अरुण राणा शामिल थे। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान डब्ल्यूएचओ की डॉ माधुरी देवराजु, भीडीसीओ पुरुषोत्तम कुमार, पीरामल से पवन कुमार लाल, पीसीआई के डीएमसी अमित कुमार, भीबीडीएस प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here