समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में सेवानिवृत शिक्षक के खाली पड़े घर पर चोरों ने ताला तोड़ कर सभी कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया.मामले में ग्रामीणों का बताना है ,कि सेवा निवृत शिक्षक अपनी वृद्ध बीमार पत्नी के इलाज को लेकर पुत्र के यहां इलाज के लिए कोलकाता गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने घर खाली पा कर मेन गेट का दरवाजा तोड़ दिया. अंदर प्रवेश कर गए बारी बारी से सभी पांचों कमरों का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे कीमती समान पर हाथ साफ कर दिया. मामले में ग्रामीणों की माने तो ब्रह्मदेव महतो के परोशी शुक्रवार की सुबह उठे तो मैंन गेट खुला पाया . जिसके बाद यह खबर धीरे धीरे फैली. लोग जमा हो गए . देखने पर पाया कि घर का सभी ताला टूटा हुआ है.जिसके बाद गोदरेज बक्शा भी खुला हुआ देखा गया . जिसके बाद इसकी पूरी जानकारी ब्रह्मदेव महतो व उसके परिजनों को दी गई . सूचना के आधार पर गृह स्वामी ने सहयोगियों की मदद से घटन की सूचना मोबाइल से कल्याणपुर पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. पड़ोसियों की माने तो चोरी की गई सामानों की कीमत लाखों में बताई गई है. मामले में थाना अध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है , कि सूचना के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
पीड़ित गृह स्वामी द्वारा पहुंचने के उपरांत दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रसर करवाई करने की बात बताई।