समस्तीपुर: चकमहेसी थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर परिसर सोमवार स्थित माता काली मंदिर में हुई चार दिवसीय पूजा अर्चना के बाद रविवार की अपराह्न में प्रतिमा की विसर्जन हुई। काफी संख्या में श्रद्धालु कई गांव के विसर्जन में शामिल हुए उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच राम ठाकुर रमाशंकर ठाकुर बृजेश मिश्रा कुंदन कुमार झा भोला ठाकुर आदि के सहयोग से मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। बाजे गाजे के साथ माता काली का जयकारा लगाते हुए लोगों ने कई गांव की परिक्रमा करते हुए बागमती तट सोमवार में प्रतिमा को विसर्जित किया। वहीं दूसरी ओर कल्याणपुर चौक स्थित काली मंदिर में पंडित शिवम पाठक की अगुवाई में हवन कार्यक्रम में गोलू गुप्ता अनिल कुमार अभिजीत कुमार राजू कुमार धीरज कुमार सचिन गुप्ता सूरज गुप्ता अंकित गुप्ता रोहन गुप्ता आदि ने माता काली की पूजा अर्चना के बाद धटो हवन किया। हवन को लेकर पूरा वातावरण सुगंधित रहा। नवयुवक संघ के सदस्यों ने बताया कि हवन विसर्जन के बाद माता की प्रतिमा को गाजियाबाद के साथ विसर्जित किया जाएगा।