स्वास्थ्य विभाग ने यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित की जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन:

87

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मजबूती के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली एकमात्र आधार:

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड आंकड़े की महत्वपूर्ण भूमिका: सिविल सर्जन

आंकड़ों की पुष्टि करने के बाद ही एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें: यूनिसेफ

पूर्णिया, 19 अक्टूबर।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सुदृढ़ीकरण और मजबूती के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) ही एकमात्र आधार माना जाता है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को आसानी से देखा जा सकता है। इसको लेकर यूनिसेफ के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलास्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ शंकर रेड्डी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर एवं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सपना कुमारी, यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिवशेखर आनंद, स्थानीय सलाहकार राजकुमार, डब्ल्यूजेसीएफ के जिला समन्वयक राहुल सोनकर, यूएनडीपी के रजनीश पटेल, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के एमओआईसी, एचएम, बीएचएम, बीसीएम, डाटा ऑपरेटर के साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी और डाटा ऑपरेटर शामिल हुए।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने में एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड आंकड़े की महत्वपूर्ण भूमिका: सिविल सर्जन
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2008 में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) पोर्टल की शुरुआत की गयी थी। एचएमआईएस पोर्टल पर विभिन राज्यों द्वारा भेजे गए आंकड़ों के आधार पर ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर करने के लिए योजना तैयार की जाती है। इसलिए स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। बता दें कि स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल पर अपलोड आंकड़े से ही स्वास्थ्य के सभी कार्यक्रमों के भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाती है। नए स्वास्थ्य कार्यक्रमों के डाटा को समाहित करने और वर्तमान डाटा को और विस्तृत तरीके से संधारित करने के लिए एचएमआईएस पोर्टल को सुदृढ़ किया गया है। नए फॉर्मेट के आधार पर डाटा पोर्टल पर संधारित करने के तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आंकड़ों की पुष्टि करने के बाद ही एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें: यूनिसेफ
यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ शंकर रेड्डी ने कहा कि देश, राज्य या जिले में सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली  का विशेष महत्व होता है। इसलिए उपस्थित सभी प्रतिभागियों की जिम्मेदारी बनती है कि एचएमआईएस पोर्टल पर आंकड़े को ससमय शत प्रतिशत अपलोड किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पहले स्वास्थ्य सूचकांक 386 था लेकिन अब बढ़कर 546 हो गया है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुछ नए स्वास्थ्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here