-रक्तचाप, शुगर और अन्य तरह के बीमारियों की हुई जांच
-समय से उपचार नहीं होने पर बीमारी बन सकती है नासूर
वैशाली। 5 मार्च
मंगलवार को वार्ड नंबर 16 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हथसारगंज के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गरीबों व वंचितों के बीच उचित दवा का भी वितरण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
बदलते मौसम में सावधान रहने की नसीहत:
हथसारगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा ने बताया कि अभी मौसम करवट ले रहा है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। अभी सबसे ज्यादा वायरल बुखार और सर्दी खांसी के मरीजों की तादाद रहती है। वहीं रक्तचाप वाले मरीजों को भी अभी के मौसम में एहतियात रखनी चाहिए। मौजूदा वातावरण में अचानक से सूती वस्त्रों में नहीं आ जाना चाहिए। इसके अलावा डॉ दीपक ने लोगों से साधारण बीमारी की भी अनदेखी करने से बचने के साथ खूब पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कई बार साधारण सी बीमारी भी हमारी लापरवाही के कारण बड़ी एवं नासूर बन जाती है। मौके पर एमओआइसी डॉ दीपक सिन्हा, डॉ लक्ष्मीकांत वर्मा, शकील अहमद,मीना कुमारी, काजल कुमारी, नीता कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, अमर भारद्वाज सुलोचना कुमारी, अपर्णा कुमारी, मृत्युंजय कुमार रोशन सहित अन्य लोग मौजूद थे।