समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट !
समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज मस्जिद के नजदीक रविवार की शाम हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।वहीं हाईवा चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के असीनचक गांव निवासी विनोद पासवान का 27 वर्षीय पुत्र कमलेश पासवान के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश पासवान दलसिंहसराय बाजार से बाईक से घर जा रहा था। इसी क्रम में विद्यापतिनगर की तरफ जा रही हाईवा ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे वह बाईक से गिर पड़ा और इसी क्रम में उसके शरीर पर हाईवा का चक्का चढ़ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही होगी। ईधर इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लोगों का बताना था की सरदारगंज चौक के नजदीक हमेशा वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया उसके बाद यातायात बहाल हो सका। ईधर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।