होमगार्ड की अस्पताल जाने क्रम में मौत गांव में मातम ।

47

समस्तीपुर: एक होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने सामुदायिक अस्पताल भेजा जहां अस्पताल जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्याणपुर प्रखंड के फुलहारा गांव वार्ड 3 के त्रिवेणी कुंवर के 59 वर्षीय पुत्र राम प्रसाद कुंवर उर्फ़ गोपाल जी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक एसपी कोठी पर कार्यरत थे। ग्रामीणों में रवि सिंह धीरज सिंह होमगार्ड चंद्रमणि राम अह्लाद उर्फ छेदू, बच्चा बाबू फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिले के पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह जिला होमगार्ड संघ के कामेश्वर राय आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here