अमरदीप नारायण प्रसाद
अतिवृष्टि के कारण बर्बाद सम्पूर्ण फसल क्षति प्रतिवेदन भेजकर किसानों को मुआवजा देने, जल निकासी की व्यवस्था करने, बेमानक पारले गोल्ड, शक्तिमान जैविक खाद लेने के नाम पर किसानों को शोषण बंद करने, खुदरा रसायनिक खाद बिक्री की व्यवस्था करने, फसल सहायता बीमा योजना की जानकारी किसान सलाहकारों द्वारा किसानों को देने, बिना क्षेत्र भ्रमण किए फसल क्षति प्रतिवेदन शून्य बना कर भेजने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, इस बुरा वक्त में बैंकों द्वारा केसीसी ऋण वसूली हेतु न्यायालय द्वारा जारी नोटिस स्थगित करने, किसानों का केसीसी सहित सभी क़र्ज़ माफ करने, आगामी फसल के लिए खाद, बीज, नगद राशि देने सहित अन्य मांगों को लेकर 13 सितंबर को डीएम के समक्ष किसानों के प्रदर्शन में अधिक भागीदारी की रणनीति तय करने के लिए मोतीपुर वार्ड-10 में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न हुई.
कैलाश सिंह, संजय शर्मा, मक्सूदन सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, विष्णुदेव कुमार, विन्दा प्रसाद सिंह, आदर्श कुमार, मंजीत कुमार सिंह, मोतीलाल सिंह आदि किसानों ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
बैठक में शामिल किसानों द्वारा निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन एवं 25 सितंबर को निजीकरण, महंगाई एवं कृषि कानून की वापसी को लेकर भारत बंद की तैयारी में प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक पंचायतों में बैठक कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा.
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को दिया.