15 करोड़ का महाराष्ट्र बैंक लूट मे 2 लाख का इनामी सहित 4 कुख्यात अपराधी 900 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार!

225

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर पुलिस की बहुत बड़ी सफलता 15 करोड़ के लूट को एक हफ्ते मे सुलझाया!

समस्तीपुर शहर के बीचो बिच काशीपुर के दुर्गा टॉकीज रोड मे महाराष्ट्र बैंक की शाखा से 5 लाख नकद और 15 करोड़ के सोने की लूट दीनदहारे पिछले कुछ दिनों पहले हुई थी जिससे शहर मे हरकम्प मचा गया था पुलिस महाकमा मे मानो भूचाल सा आ गया था जिले के कप्तान अशोक मिश्रा ने टीम के गठन कर लगातार दिन रात अपराधियों की धर पकड़ के लिए जांच मे पुलिस टीम को लगा दिया जगह जगह गाड़ियों की जांच और ख़ुफ़िया लोगो ने अथक प्रयास से आज एक गाड़ी को शहर मे देखा जिस गाड़ी से बैंक लूट हुई थी आनन फानन मे पुलिस ने पकड़ा तो उसके पास से तीन हथियार और जिले के दलसिंह सराय मे लूट होने वाली थी इसकी जानकारी अपराधियों ने दिया और जिले मे चर्चित रिलायंस मे करोड़ो के लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसने भी स्वीकार किया और इस गिरोह मे बहुत बड़े पैमाने पर ज्वेलर्स और बैंक लूट की घटना को अंजाम देता है!

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जिस जगह पर बैंक है उस जगह पर लेकर गई सदर Sdpo संजय पाण्डेय और अपराधीयो ने बताया कैसे उसने बैंक के आस पास आया और सेटिंग करके बैंक मे प्रवेश कर करोड़ो के भीषण बैंक लूट कांड को बखूबी अंजाम दिया सतह मे cctv कैमरा का सारा रिकॉर्ड भी ले गया था!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here