25 हजार का ईनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

122

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में दो लुट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार का इनामी व टॉप 10 सूची में सूची में शामिल अपराधी रितेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।बताया जाता है कि रितेश पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी।गिरफ्तार रितेश कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चक बेगम गांव निवासी शिवचंद्र पासवान का पुत्र बताया जाता है।इस संबंध में सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि रितेश कुमार पर 9 नवंबर 2022 को सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार को गोली मारकर 50 हजार रुपए लूटने और दो दिन बाद ही 11 नवंबर 2022 को एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 86 हजार रुपये लूटने का आरोप था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रितेश अपने इलाके में आया हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की कारवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here