300 किसानों को बाजरा,मरुआ, सामा,ज्वार और कोदो बीज का वितरण!

170

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिला में बाजरा (millets) उत्पादन एवम प्रसंस्करण प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)के सहयोग और जन निर्माण केंद्र के पहल से परियोजना समन्वयक हिमांशु और सपन कुमार के द्वारा 300 किसानों को बाजरा,मरुआ, सामा,ज्वार और कोदो बीज का वितरण बाजितपुर,बेदौलिया,माधोपुर, हरपुरसिंहिया और पुनास गांव में किया गया किसानों को मोटे अनाज की खेती करने और उससे होने वाले लाभ के बारे चर्चा कर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया किसानों ने बातचीत के दौरान बताया मोटे अनाज की खेती आज की खेती आज से 40,50 साल पहले होती थी आज के समय में यह अनाज मनुष्य के स्वास्थ के लिए एक वरदान है क्योंकि पोषक अनाज का उपयोग हम अगर खाने में करते हैं तो बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ जाती हैं ! मौके पर राजद के किसान सेल के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, हिमांशु रंजन,वैद्यनाथ राय,विजय कुमार राय, कारी राय,मुन्नी लाल राय संदीप कुमार ,शंकर महतो और प्रदीप कुमार आदि स्थानीय किसान मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here