4 घरों में लगी भीषण आग जलकर हुई घर अनाज बकरी के बच्चे खाक।

640

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड के जितवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 के जितवरिया गाँव के चार घरों मे लगी भीषण आग जिसमे रामदुलारी देवी, पति स्वर्गीय रामबिलाश महतो, 2, येतवरिया देवी , पति बैजनाथ महतो , 3 अरुण महतो पिता स्वर्गीय रामबिलाश महतो, 4 राजेंद्र राय सभी ग्राम जितवरिया गांव के हैं इन लोगों को भीषण आग से घर में रखे सामग्री, कपड़ा कहना जेवर अनाज और तीन बकरी का बच्चा जलकर राख हो गया है कोई सामान नहीं बच सका अस्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत समिति, रंजू कुमारी, एवं जिला परिषद सदस्य के पति श्री रजनीश राय के द्वारा पीड़ित के बीच सहयोग किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here