समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो विभिन्न गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो घरों से 6 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस संबंध थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव ने बताया कि सूचना मिलते हैं थाने से पदाधिकारी सहित पुलिस वालों को भेजा गया। कल्याणपुर गांव के अजीत सदा व कांति देवी के घर से देसी शराब बरामद की गई दोनों को गिरफ्तार कर मध्य निषेध के तहत अग्रसर कार्रवाई शुरू की जा रही।