उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में किसानों ने उठाया यूरिया किल्लत का सवाल

619
  • समस्तीपुर,
    ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार, बीएओ वीरेंद्र पासवान , बीसीओ संतोष कुमार की उपस्थिति में ताजपुर प्रखण्ड कार्यालय में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू के रंजीत कुमार, किसान श्री राज कुमार सिंह आदि शामिल हुए.बैठक में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड में यूरिया खाद का किल्लत का सवाल उठाकर निदान करने की मांग की.
    बैठक में पाश मशीन का ईस्तेमाल करने, तय दर पर खाद बेचने, स्टाक एवं दर बोर्ड पर लिखने, खाद दुकान का नियमित निगरानी करने, कृषि समन्वयक से नियमित अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण करने समेत अन्य निर्णय लिए गये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here