गरीबों की जनकल्याण योजनाओं में व्याप्त भ्रटाचार के खिलाफ संघर्ष तेज की जाएगी-जीवछ

288

चंद्रकांता न्यू समस्तीपुर,
मनरेग योजना में 200 सौ दिन काम 600सौ रुपये मजदूरी के सवालों पर आंदोलन तेज होगी-रामचंद्र
05 जनवरी 022 वारिसनगर भाकपा(माले)का धुरलक पंचायत के बाबुपुर गांव में बैठक शंभु पासवान की अध्यक्षता में भाकपा(माले)प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान के पर्यवेक्षण में समपन हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माले नेता सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने भाग लिया इस बैठक के मुख्य ऐजेंडा पंचायत में पार्टी व खेत मजदूर को मजबूत करने,पार्टी लेवी नवीनीकरण,पत्रिका पार्टी ब्रांच कमिटी गठन करने खेग्रामस एवं मनरेग मजदूर सभा द्वारा 20 जनवरी को राज्यव्यापी प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा पदाधिरी के सम क्ष मनरेगा मजदूरो के काम के लिए बंचित मजदूरों को जॉब कार्ड दिलाने, साल में 200 दिन काम एवं 600 रुपये दैनिक मजदूरी देनेआदि ऐजेंडा पर विचार विमर्श की गयी.इस बैठक को जीवछ पासवान,रामचंद्र पासवान,एतवारी पासवान,संजीत पासवान,सुनिल कुमार राय,जयचंद पासवान,जीवछ राम,प्यारे सदा,बसुदेव मल्लिक,रमेश पासवान रामशंकर सिंह,उमेश पासवान,मोहन पासवान,दर्शन पासवान,टुनटुन पासवान, मिलिया देवी,धनेशवरी देवी आदि ने संबोधित किया
प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान ने कही धुरलक पंचायत में 11सदस्य ब्रंच कमिटी का गठन कर ब्रांच सचिव के रुप में शंभु पासवान को सर्वसम्मति से चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here