समस्तीपुर : चकमेंहसी थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के घोघराहा ढा़व में कचरा भवन के पीछे पीपल के पेड़ में अज्ञात शव पेड़ से लटका मिला ,शनिवार के सुबह घास काटने कुछ महिला गई वह शोर मचाया, साथी पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चकमेंहसी थाना प्रभारी मनीष कुमार दल – बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के जानकारी ले रहे है,इधर क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चा हो रही है। घटनास्थल पर हजारों की भीड़ उमर चुकी है घटना के जानकारी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार लोगों से ले रहे हैं । वही बेलसंडी मुखिया प्रतिनिधित्व गुड्डू चौधरी, भाजपा नेता अंकित कुमार त्रिवेदी, वार्ड सदस्य संतोष कुमार, बेलसंडी के पूर्व मुखिया लालबाबु राय, जदयू नेता योगेंद्र महतो आदि जनप्रतिनिधिगण घटनास्थल पर प्रशासनिक मदद कर रहे थे।
समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है । चकमेहसी पुलिस घटना के छानबीन में गंभीरता से जुट गए हैं।