जनसुराज नेता नितेश कुमार नीतू ने कहा प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार बदलाव किया जायेगा।

98

संजय भारती

समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के युवा नेता व सम्भावित उम्मीदवार नितेश कुमार नीतू उर्फ छोटू यादव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारों को बताया कि जन सुराज के सूत्रधार माननीय प्रशांत किशोर का बिहार बदलाव को लेकर जो विजन है जन सुराज आएगा 5 चीज हो जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से पहला विजन युवाओं का पलायन बंद किया जायेगा और बिहार में ही युवाओं के लिए 10-15 हजार के लिए रोजी-रोजगार की गारंटी होगी। दूसरा विजन 60 वर्ष के ऊपर हर महिला पुरूष बुजुर्गों के लिए 2000 रुपए का प्रति माह पेंशन लागू किया जायेगा। तीसरा विजन महिलाओं के लिए सस्ती ऋण सरकारी गारंटी पर महिलाओं को रोजगार करने के लिए 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा। चौथा विजन 15 साल तक हर गरीब बच्चों के लिए विश्वस्तरीय मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था किया जायेगा। पांचवां विजन नकदी फसल करने वाले किसानों के खेती के लिए मुफ्त में मजदूरों की व्यवस्था किया जायेगा। जिस विजन को लेकर आज बिहार के चहुंओर जन सुराज की आंधी चल रही है। जनसुराज नेता नितेश कुमार उर्फ छोटू यादव से राहुल गाँधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा यह अच्छी बात है कि हमारे माननीय नेता प्रशांत किशोर जी की बिहार पदयात्रा ने दिल्ली समेत बिहार के नेताओं को सड़क पर उतार दिया है। छोटू यादव ने कहा कि पहले लालू जी के डर से मोदी जी के लिए और मोदी जी के डर से लालू के लिए वोट मांगने का रिवाज था। लेकिन आज जन सुराज का डर है कि अब पेंशन और मानदेय भी बढ़ गया है। बिजली 125 यूनिट तक फ्री हो गया। अब जनता के पास प्रशांत किशोर के रुप में विकल्प आ गया है, जनता को लालू जी और मोदी जी का डर खत्म हो गया है। इसलिए अब बिहार के सारे दल के नेता पैदल घूमने लगे हैं ये माननीय जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी का देन है। वहीं हसनपुर विधानसभा को राजद का गढ़ बताने पर नितेश कुमार ने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता है। गढ़ सिर्फ जनता मालिक का होता है। जनता मालिक है, जनता मालिक जिनको वोट देगी गढ़ उसी का होगा।
[8/30, 6:42 PM] chandrakanta2008rk: ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here