दम्पत्ति ने किया आत्म हत्या।

750

अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार रात्रि में 11:52 बजे रामजी सिंह पिता स्व जयलाल सिंह ग्राम बिशनपुर बांदे के दंपत्ति ने किया आत्म हत्या।
थाना पटोरी जिला समस्तीपुर थाना पर आकर सूचित किए । शाम में समय करीब 8:00 बजे जब पटोरी बाजार से सब्जी बेचकर घर वापस लौटे तो देखे कि इनके पुत्र संजय कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष का लाश ईंट फूस वाले घर के छप्पर से रस्सी से लटका हुआ है तथा उसकी नवविवाहिता बहू ममता कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष का भी शव बगल में ही पलंग पर पड़ा हुआ है ।
इस सूचना पर मैं तत्क्षण थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
घटनास्थल वाले कमरे का निरीक्षण किया मैंने देखा कि मृतक संजय कुमार सिंह का शव छप्पर में प्लास्टिक रस्सी से लटका हुआ है तथा उससे सटे पलंग पर मृतिका ममता कुमारी का शव पड़ा हुआ है। जिसके गले पर गहरा धब्बा जैसा दाग और नाक मुंह से खून बहता तरल पदार्थ मिला ।
मृतिका ममता कुमारी के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है जबकि उसका मृतक पति ने अपनी पत्नि की हत्या कर खुद आत्महत्या कर लिया है।
घर पर मृतक की मां और दो छोटी छोटी बहन मौजूद थी।
मृतक की 12 वर्षीय बहन पूजा ने बताया कि मां सीता देवी अपने मायके महनार गई थी । पिता रामजी सिंह सब्जी बेचने पटोरी बाजार पेठिया गए हुए थे, भैया और भाभी शाम से ही मोबाइल की बिंदु पर वाद विवाद कर रहे थे ।करीब 8:00 बजे दोनों घर में बंद हो गए। काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मृतक की छोटी बहन पूजा बगल वाले कमरे की दीवाल पर चढ़कर देखी की दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए हैं दोनों शव को तत्काल थाना पर लाया गया है ।सुबह में पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा।
मृतक पति:=संजय कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष पिता रामजी सिंह
मृतिका पत्नी :=ममता कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष पति संजय कुमार सिंह

दोनों की शादी करीब डेढ़ माह पूर्व ही हुई थी। ममता कुमारी का मायके ग्राम चकोसन बिदुपुर थाना जिला वैशाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here