नामांकन हेतु महागठबंधन दलों की बैठक।

116


131-कल्याणपुर (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार रंजीत राम के दिनांक 16.10.2025 को होने वाले नामांकन को लेकर महागठबंधन दलों की बैठक राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता एवं माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं बेचन यादव के संचालन में हुई जिसमें नामांकन में बेहतर भागीदारी हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ माले नेता सुखलाल यादव,राजद नेता कमलेश राय, उपेंद्र राय,शुशील यादव,जयप्रकाश यादव,रामबाबू महतो,अमरजीत सहनी,मो० दुलारे, मो० मिस्टर जी,मो० आरजू, राजू पासवान,जशविंदर राम सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रंजीत राम को विजयी दिलाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here