निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

108

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और एनसीसी के पूर्ववर्ती कैडेट्स द्वारा संचालित बिहार का सबसे कम उम्र का युवा-नेतृत्व वाला सामाजिक संगठन द उम्मीद (THE UMEED) ने मिशन जन आरोग्य के तहत जितवारपुर निजामत वार्ड-16 (हरिजन बस्ती) में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें स्थानीय समुदाय की भारी भागीदारी देखी गई। 200+ लाभार्थियों ने इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, महिलाओं एवं बच्चों का पोषण स्तर, त्वचा संबंधी समस्याएँ, एनीमिया जाँच सहित डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श जैसी सेवाएँ प्राप्त कीं, जो द उम्मीद की जमीनी स्तर पर मजबूत और भरोसेमंद उपस्थिति को दर्शाती हैं। द उम्मीद मेडिकल कोर अध्यक्ष डॉ. सोमेंद्र मुखर्जी ने कहा –
“स्लम क्षेत्रों में बढ़ती स्वास्थ्य चुनौतियाँ आज गंभीर चिंता का विषय हैं। अनियंत्रित BP, बढ़ती शुगर, कुपोषण, महिलाओं में एनीमिया, स्किन इंफेक्शन, बच्चों की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और मौसमी संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे हालात में समय पर जांच, सही आहार, परामर्श और जागरूकता ही जीवन बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है। द उम्मीद का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है।”
डॉ. ए. एन. सिन्हा ने कहा—
“समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। क्रॉनिक बीमारियों की समय रहते पहचान कई जीवन बचा सकती है। द उम्मीद द्वारा किया गया प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।” इसी दौरान द उम्मीद गर्ल्स विंग ने महिलाओं के लिए महिला हेल्थ & हाइजीन अवेयरनेस सत्र आयोजित किया, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया जागरूकता, जल स्वच्छता और महिला स्वास्थ्य अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा सेनेटरी पैड वितरण भी किया गया। यह कार्यक्रम गर्ल्स विंग प्रेसिडेंट हेमा के नेतृत्व में संचालित हुआ। द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने कहा—
“द उम्मीद का उद्देश्य उन बस्तियों और समुदायों तक पहुँचना है जिन्हें अक्सर मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखा जाता है। हमारी टीम लगातार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर बच्चा, हर महिला और हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता मिले। आने वाले दिनों में ऐसे और भी शिविर बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे।”

मौके पर अमरेश यादव, मुकेश कुमार, द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार, बोर्ड मेंबर अमन, पूजा, दीपक ,प्रियंका, ब्यूटी, प्रियांशु, साथ ही Vilkarsh Paramedical College के छात्र-छात्राएं सहित द उम्मीद टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here