समस्तीपुर: भाजपा गठबंधन द्वारा आज आयोजित किए गए बिहार बंद को लेकर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बयान जारी कर कहा कि यह बंद पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रहे हैं, ताकि जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सके। वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जब वोट चोरी की बात उठाई, तो वह भाजपा और एनडीए को नागवार गुजरी। इसलिए उन्होंने इस पूरे प्रकरण को नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी की मां पर अपशब्द कहना गलत है, लेकिन भाजपा नेताओं का इतिहास महिलाओं के अपमान और अभद्र टिप्पणियों से भरा रहा है l राजद नेता ने नीतीश कुमार के DNA विवाद, सोनिया गांधी पर टिप्पणियों पर भी निशाना साधा l राजद नेता ने कहा, “हम किसी की मां पर अपशब्द कहने का समर्थन नहीं करते लेकिन मोदी जी खुद सार्वजनिक मंच से कई बार असंवेदनशील टिप्पणियां कर चुके हैं l उन्होंने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसी बातें कीं, सोनिया गांधी जी को अपमानजनक शब्द कहे, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के DNA पर भी सवाल उठाया l” RJD नेता ने आगे कहा कि भाजपा के विधायक और प्रवक्ता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहे हैं l सदन में भाजपा विधायकों ने तेजस्वी यादव की मां-बहनों की गालियां दीं थी l उनके प्रवक्ता कई बार टीवी चैनलों पर लाइव कैमरे के सामने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते पकड़े गए l तब प्रधानमंत्री ने कभी इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया? राजद विधायक ने कहा कि बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर बंद समर्थकों द्वारा राहगीरों तथा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने की भी खबरें आ रही है l राहगीरों के साथ ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था l यह न्यायसंगत नहीं है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः खुली रही l आवागमन भी आंशिक रूप से कुछ देर के लिए ही प्रभावित थी l कुल मिलाकर बंद बेहद असफल व सुपर फ्लॉप रही l
[9/4, 11:03 PM] chandrakanta2008rk: ,