मंडल कारा में स्वरोजगार से जुड़े 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ!

133

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर। मंडल कारा में दस दिवसीय बकरी पालन कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन काराधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा, उपाधीक्षक रामानुज कुमार, सहायक अधीक्षक रवि कुमार झा, आरसेटी निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। काराधीक्षक ने बताया की कौशल विकास मिशन के तहत बंदियों को बकरी पालन का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रशिक्षण लेने वाले बंदी रोजगार से जुड़ सकें और अर्थोपार्जन कर सकें। उन्होंने कहा कि बंदियों को समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण को दिया जाता है ताकि वह सामाजिक धारा से जुड़कर स्वावलंबी बन सके। कारा से मुक्त होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त बंदी रोजगार अपनाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं।आरसेटी निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बंदियों को बकरी पालन के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी दी। इसके अलावे बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर फैकल्टी श्रवण कुमार झा, डोमेन स्किल ट्रेनर मुकुंद कुमार सिंह आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here