समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत से गुजरने वाली मृत शांति नदी के बांध के एक छोर से दूसरे छोर तक अवैध ढंग से मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा के द्वारा कराई जा रही है इसमें मजदूरों को कार्य नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार कार्यस्थल पुरुषोत्तमपुर पंचायत स्थित है । गोबरसीठा गांव के वार्ड 5 निवासी गणेश राय ने नरेगा की अनियमितताओं को उजागर करते हुए शिकायत आवेदन पीओ सहित जिला पदाधिकारी मुख्य सचिव को भेजते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।,



















































