अमरदीप नारायण प्रसाद।
सुंदरकांड पाठ को करने से क्षेत्र में काफी भक्तिमय संपन्नता होती है।
इस पाठ को बड़ी श्रद्धा से कलाकारों ने पाठ को बड़ी श्रद्धा से पाठ किया और उन्होंने बताया इंसान को जीवन मे बहुत उत्तर चढ़ाव होता है लेकिन सुंदरकांड पाठ करने से लोगो की सभी तकलीफे दूर हो जाती है।
समस्तीपुर जिला के अंतर्गत मालीनगर पंचायत में सुंदरकांड पाठ का आयोजित की गई उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर के दरवाजे पर आयोजित की गई जिसमें श्रद्धालु मैं उपस्थित एवं समस्त कलाकारों के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा जगरनाथ प्रसाद सिंह उर्फ व्यास जी उनके द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई नाल पर चंदू ठाकुर ऑर्गन पर श्याम कुमार फूलचंद एवं मनोज यादव मौजूद में पूर्व मुखिया विजय कुमार शर्मा ज्ञानेश्वर ठाकुर राकेश तिवारी शंभू शर्मा अशोक वर्मा बिट्टू कुमार दिव्यांशु कुमार एवं समस्त परिवार।






















































