रसायनिक उर्वरक घोड़ आभाव, डीएपी पोटाश के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान ,

587

समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान गेहूं मक्का तोरी आलू आलू रोपनी को लेकर रासायनिक उर्वरक को लेकर रासायनिक उर्वरक विक्रेता के यहां दर-दर भटक रहे हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के दुकानों में कहां उर्वरक उपलब्ध है की जानकारी देने में शिथिलता बरत रहे हैं डीएपी पोटाश यूरिया अधिकतर रासायनिक उर्वरक विक्रेता किसानों को लौटा रहे हैं । कालाबाजारी से किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराई जा रही। आत्मा अध्यक्ष किसान रत्न सीताराम शर्मा के यहां दर्जनों किसानों ने उर्वरक नहीं मिलने की शिकायत जताई। श्री शर्मा ने बताया कि किसानों की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराऊंगा। किसान हज पुरवा नवल कुमार सिंह रघुनाथ ठाकुर रामचंद्र ठाकुर मनीष कुमार जितवारिया गांव के बबलू शर्मा कौशल किशोर आदि ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के रसायनिक विक्रेताओं द्वारा रासायनिक उर्वरक उचित मूल्य पर नहीं दे रहे है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी नतीजा ढाक के तीन पात निकले। पंचायतों के कृषि समन्यवक अपने दायित्व के निर्वाह में शिथिलता बरत रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here