वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह को मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने किया सम्मानित

693

अमरदीप नारायण प्रसाद।

पटना। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने में सक्रिय भूमिका निभाने में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ फिल्म पत्रकार और फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता के सदस्य अनूप नारायण सिंह को मां वैष्णो देवी सेवा समिति पटना की तरफ से सम्मानित किया गया।समिति के वरिष्ठ सदस्य मुकेश हिसारिया ने पटना के दरियापुर गोला में बिहार का पहला स्वैच्छिक ब्लड बैंक मां ब्लड बैंक परिसर में मां वैष्णो देवी सेवा समिति के स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अनूप नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने लोगों को ससमय रक्त उपलब्ध करवाने की दिशा में जो कारगर पहल किया है वह अनुकरणीय है अब मां ब्लड बैंक के माध्यम से न्यूनतम शुल्क पर हर जरूरतमंद को किसी भी ग्रुप का ब्लड मिल पाएगा। उन्होंने मां वैष्णो देवी सेवा समिति के द्वारा 51 जोड़े के आदर्श विवाह तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here