विभूतिपुर में अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया।

762

अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर, महिषी, चांदसुरारी एवं सलखन्नी गांव में नाबार्ड संपोषित आकांक्षा शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तथा अन्य एपीओ के द्वारा अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से विकसित उन्नत किस्म की धान बीज उपलब्ध कराया गया है। जिले में नाबार्ड द्वारा संपोषित चार किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों के उत्थान एवं उनकी आय दोगुना करने हेतु उन्नत धान की उत्पादकता बढ़ाने हेतु बीज वितरण की गई है। डीएसपीके के सचिव महेश कुमार ने एफपीओ के शेयर धारक बढ़ाने पर बल देते हुए सभी एफपीओ को अपने-अपने उत्पादक वस्तु का ट्रेडमार्क एवं एफएसएसएआई पंजीयन लेने का अपील किया। मौके पर औसेफा निदेशक देव कुमार, बीओडी संगीता कुमारी, अंजू देवी, राम नारायण सिंह, रामनरेश सिंह, दिलीप पंजीयार, राजेश कुमार सिंह, कृषक गया पासवान, राम पुकार पासवान, शत्रुघ्न पासवान, मीना देवी, कन्हैया दास, राम बाबू राम आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here