समस्तीपुर से एम नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर (चंद्रकांता समाचार)। जिले के मोहिउद्दीननगर में बच्चों में ज्ञान वर्धन के लिए शैक्षिक फिल्म का प्रदर्शन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के प्रभुनाथ सिंह हाई स्कूल तथा अनुग्रह नारायण सिंह बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को बच्चों ने शैक्षिक फिल्म का प्रदर्शन देखा। राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद पटना के अधिकृत प्रदर्शक राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि इस दौरान सीता और गीता फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मौके पर एचएम अब्दुल मोबिन, सीमा रानी सिंह, शिक्षक धीरज कुमार, शाहिना नासरीन, अल्पना कुमारी, तिलकधारी राय, सुरेश उपाध्याय, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे।



















































