समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के जितवरिया इंदिरा गांधी राम सुकुमारी इंटर महाविद्यालय के समीप सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक जख्मी हो गया। 112 की सहायता से जख्मी युवक को सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसकी पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव के शंकर राम के पुत्र अमरजीत राम के रूप में की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हैदर ने बताया की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गंभीर जख्मी युवक को डीएमसीएच रेफर किया गया।




















































