अतिवृष्टि ने ली किसानों की जान हर खेत में पानी भर जाने से हर कोई परेशान

834

विभूतिपुर/ समस्तीपुर- प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तर.मुस्तफापुर.महमदपुर सकड़ा.पतैलिया सहित कई पंचायतों एवं गांव में बारिश के पानी के कारण अनेकों गरीबों का घर जलमग्न हो गया.वही किसानों की जान आफत में पड़ी हुई है.प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान त्राहि माम हैं. गरीब गुरबा को देखने वाला कोई नहीं है.वही किसान राकेश महतो.चंदेश्वर महतो.संजीव ठाकुर.बबलू ठाकुर राजीव मिश्र तरुण सिंह.आदि ने बताया कि निचली एवं ऊपरी दोनों खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जी सहित सभी फसल बर्बाद हो गए हैं.जिसे देखने वाला कोई भी नेता सहित विभूतिपुर के पदाधिकारी नहीं है.अब हम लोगों का जीवन यापन कैसे होगा.साथ ही सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ हम जनताओ तक कब पहुंच पाएगी कहना मुश्किल.आगे किसानों ने बताया कि है कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देने के बावजूद कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है. इसलिए मीडिया के शरण में हम लोगों को आना पड़ा क्योंकि मीडिया वाले दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं. हम सभी किसानों को विश्वास है कि आप मीडिया वाले हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का जरूर काम करेंगे. वही संवाद प्रेषण तक जब प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार से संपर्क साधा गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here