समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मधुरापुर शाखा से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर पंचायत जा रहे थे, टेंपो से उतरने के क्रम में उच्चको ने दिया घटना को अंजाम कल्याणपुर प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार झा मथुरापुर शाखा पंजाब नेशनल बैंक से सरकारी पैसे बैग में लेकर टेंपो से पंचायत जा रहे थे, इसी क्रम में बरहेता चौक के समीप उतारने के क्रम में पीछा कर रहे हो उचको ने उनके शरीर पर कवाछ फेंक दिया, पंचायत सचिव के पूरे शरीर में नोचने जैसी बेचैनी होने लगी बैग लेकर उचक्का फरार हो गया। घटित घटना की सूचना पीड़ित झा ने स्थानीय थाने में दी । थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ने देते हुए बताया कि पंचायत के सरकारी मद का पैसा था।