समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत अंतर्गत मलकौली गांव के दुखन सहनी की 27 वर्षीय पुत्री गुन्नू कुमारी उर्फ नेहा कुमारी घर में पंखे से दुपट्टे में लटक कर काल के गाल में समा गई। जब परिजन घर में गए तो पंखे से लटके देखें ।बात गांव में बिजली की तरह फैल गई ।पुलिस को सूचना मिली सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में लेकर अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टि में मृतिका का का पति से विवाद चल रहा था। पुलिस सूचना पर घटनास्थल पहुंची तो आंगन में शब पंखे से उतार कर रखा हुआ था। घर के सभी लोग खेत में फसल काटने को गए हुए थे। या घर में अकेली थी। उसी क्रम में घटना को अंजाम दी।