आरके राय, समस्तीपुर
यास चक्रवाती तूफान से नुकसान हुए फसलों के आलोक सर्वेक्षण करा कर किसानो को मुआवजा देने , किसानों के सभी प्रकार के कृषि ऋणों को माफ करने , दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से वार्ता पुनः प्रारम्भ करने, विवादित 03 कृषि कानूनों को वापस लेने तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांगो को लेकर समस्तीपुर प्रखंड राजद के तत्वावधान में जितवारपुर चौक स्थित प्रखंड राजद कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया l अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l अपने सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने कहा कि यास चक्रवाती तूफान ने फसलों पर जमकर कहर बरपाया और तूफानी आंधी ने चन्द पलों में किसानों के पूरे साल की मेहनत पर पानी फेर दिया l फसलें खराब होने से किसानों में निराशा का माहौल है l आंधी के कहर ने समूची फसलों को चौपट कर किसानों के मुंह आया निवाला छीन लिया l किसानों को हुई क्षति के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के कारण आंधी व तेज बारिश से आम, लीची, मक्का, मूंग व सब्जी की फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। किसानों की कमर टूट गयी है। उन्होंने इस मामले मे सर्वेक्षण कराकर किसानों को हुई क्षति का मुआवजा दिलवाने की दिशा में करवाई करने की मांग सरकार से की lमौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव , युवा राजद के जिला महासचिव प्रिंस यादव , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव , जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , समाजसेवी अरविन्द राय, राजद प्रखंड सचिव परमानन्द यादव , यादव सेना के जिलाध्यक्ष अमित उर्फ अट्टा यादव , छात्र राजद नेता अजित आनंद , प्रशांत यादव , दिवाकर यादव , मुकेश यादव , मोo आसिफ इकबाल , रवि आनंद , अहीर ऋतिक , पप्पू कुमार , बिट्टू रजक , सुमन कुमार , सूरज कुमार आदि मौजूद थे l