समस्तीपुर: कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर नगर निगम क्षेत्र में गंगा स्नान मेला को लेकर बैठक जूट मील लंगोटिया स्थान पर भोला राय पैक्स अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित स्थानीय सदस्यों ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में गंगा स्नान मेला का आयोजन 25 में किया जाएगा। गंगा स्नान मेला की तैयारी के लिए विचार विमर्श किया गया। भव्य तरीका से मेला लगाने का आह्वान किया गया। ज्ञात हो की हर वर्ष की तरह इस बार भी गंगा स्नान मेला की तैयारी के लिए
पार्थों डे.रामनरेश चौधरी वीरू शाह दीपक राय मुकेश कुमार पासवान राजा पासवान सुबोध पासवान गौरी पासवान राजीव श्रीवास्तव मेघु साहनी भगवान साहनी छोटू पासवान सहित लोग बैठक में मौजूद थे।