गढ़े में डूबने से किशोर की हुई मौत ।

32


समस्तीपुर :
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर तीरा गांव के वार्ड 9 में एक पानी लगें गढ़े में डूबने से एक डेढ़ साल के किशोर की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर अपने नानी गांव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमलपुर गांव मे उमेश राम के धर आया हुआ था। जहां खेलने के दौरान पानी लगे गढ़े में जाने के कारण मोत हो गया।मृतक किशोर का घर दरभंगा जिले के मोरो थाना क्षेत्र के मोरों गांव के राहुल कुमार के डेढ़ वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है।इसकी पुष्टि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधआशीष कुमार पटेल ने किया है। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना नहीं मिली है। मिलने के बाद आगे कार्रवाई किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here