अमरदीप नारायण प्रसाद
सांसद, लोकसभा, समस्तीपुर, श्रीमति शाम्भवी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को किया रवाना
क्षेत्र की जनता को होगी सहूलियत
समस्तीपुर: किशनपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13225/13226 (जयनगर–दानापुर–जयनगर) इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ माननीया सांसद (लोकसभा) श्रीमती शांम्भवी जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर माननीया सांसद महोदया ने किशनपुर स्टेशन पर 12:30 बजे गाड़ी के ठहराव की हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुआत की।
उन्होंने इसे क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, जिससे यात्रियों को यात्रा में और अधिक सुविधा प्राप्त होगी।
इस ठहराव से किशनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को प्रतिदिन जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर एवं दानापुर सहित अन्य प्रमुख गंतव्यों तक सीधी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर रेलवे प्रशासन के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।