समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसड पश्चिमी पंचायत के गोबर सीठा गांव से स्थानीय पुलिस ने दो नाबालिक किशोरी को बरामद किया है इस मामले में किशोरी की मां कल्याणपुर थाने पहुंचकर दोनों किशोरी को पहचानते हुए अपने साथ गुजरात के बड़ोदरा ले जाने के लिए पहुंचे हैं की संबंध में अपर् अध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि गोबरसीठा गांव के रामबाबू राय का दो पुत्र कृष्ण और कन्हैया दोनों किशोरी को लेकर गुजरात से शादी करने के नीयत से लेकर भागा था। यह मामला गुजरात की है गुजरात पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई करने की बात बताई गई है।