पंचायत चुनाव के अंतिम दिन चार लोगों ने किया नामांकन।

266

अमरदीप नारायण प्रसाद

खानपुर,पंचायत उप चुनाव 2023 के अवसर पर नामांकन के अंतिम दिन प्रखंडक्षेत्र के चार पंचायतों के पंच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि शोभन पंचायत के वार्ड 3 में अनारक्षित महिला पद के लिए रूबी कुमारी,पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के वार्ड 9 पिछड़ा वर्ग अन्य पद के लिए उदय शंकर साह,सिबैसिंगपुर पंचायत के वार्ड 1 में पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए रूसी कुमारी एवं खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 6 अनारक्षित अन्य पद के लिए दिलीप साह ने अपना अपना नमकांकन पर्ची सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज झा के समक्ष दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने बताया कि चार पंचायत के पंच के लिए उप चुनाव होना है। इसी करी में आज अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।दिनांक 10 मई 2023 से 12 मई 2023 तक संविक्षा होगी।वही दिनांक 15 मई 2023 को नाम वापसी होगा।तदोपरांत चुनाव की अगली प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
मौके पर अशोक कुमार दत्त,लाल बाबू,रुदल कुमार,दिलीप कुमार राम,रामप्रवेश राय,संजय कुमार,विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here