समस्तीपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 8,तीरा जटमलपुर गांव निवासी स्वर्गीय सागर महतो के पुत्र शिवजी महतो की शव स्थानीय पंचायत के कचरा भवन के समीप बाढ़ की पानी से भरे गड्ढे में शब उपलाते हुए बच्चों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को मिला तो मृतक वृद्ध की पहचान पहने हुए कपड़े से की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी जीवझी देवी ने बताया कि विते पांच नम्बर को विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल से मतदान करने के आया था ।जहां से दोपहर से ही मेरा पति अचानक लापता हो गया। जिससे के लेकर बीते 13 नम्बर को स्थानीय थाने में गुमशुदगी के लेकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी जिसमें मृतक की पत्नी ने भूमि विवाद के कारण मेरे पति का पड़ोसी ने हत्या कर शव को साक्ष छुपाने को लेकर हत्या कर गड्ढे भरे पानी फैंक देने का आरोप लगाई है। सुचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने के सुमन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में करते हुए शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है शव देखने से सर गला हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा।























































