पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पुण्य तिथि मनाई गई।

90

समस्तीपुर प्लेटफार्म संख्या -02 पर स्थित पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के स्मारक परिसर में उनके पुण्य तिथि पर नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, संचालन कांग्रेस नेता सूरज राम तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज ने किया l संबोधन में वक्ताओं ने स्व. ललित बाबू के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं बिहार के विकास में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा किया । वक्ताओं ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र युग द्दष्टा थे। ललित बाबू ने संपूर्ण राष्ट्र और विशेषकर मिथिला के विकास का विराट सपना देखा था। उन्होंने मिथिला में रेल का द्रुत विकास कर अभूतपूर्व गतिशीलता लायी, मिथिला चित्रकला को विश्वपटल पर प्रतिष्ठित किया तथा मैथिली के यथोचित सम्मान के लिए गंभीर कोशिश किया l मिथिला के बेटा, देश के नेता,अर्थशास्त्र के प्रणेता एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रतीक शहीद ललित नारायण मिश्र के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का प्रभाव सिर्फ मिथिला में ही नहीं बल्कि देश- विदेश में फैला हुआ था। वहीं, मौके पर उन्होंने ललित नारायण मिश्र को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जोरदार मांग किया। जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया गया। मौके पर वरीय कांग्रेस नेता सरोज सिंह, वरीय नेता अंजनी मिश्रा, जिला कांग्रेस महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, कांग्रेस नेता सूरज राम, युवा कांग्रेस के प्रांतीय नेता मोo अबू तनवीर, कांग्रेस नेता परमानंद मिश्रा, विश्वनाथ हजारी, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी, समस्तीपुर विकास मंच के सह संयोजक मनोज कुमार राय, कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता उपेंद्रनाथ तिवारी, कांग्रेस नेता रामनारायण शर्मा, सुशील राय, राजद नेता रंजीत कुमार रंभू, जयलाल राय आदि मौजूद थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here