पo ￰बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खुशी का इजहार किया ।

821

चंद्रकांता समाचार समस्तीपुर
पo ￰बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खुशी का इजहार करते हुए ममता बनर्जी को बधाई दिया है तथा बंगाल की जनता को धन्यवाद अर्पित की है l उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत इस बात का संकेत है कि मतदाता ने नारों से ज्यादा हकीकत पर ध्यान दिया l बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पानी नीति को लोगों का समर्थन मिला है l उन्होंने कहा है कि बंगाल की जनता ने विकास को चुना है और नफरत की एक बार फिर से हार हुई है l उन्होंने कहा है कि विकास को बंगाल की जनता ने समर्थन किया है l उन्होंने कहा है कि बंगाल के चुनाव नतीजे से देश भर में सन्देश जायेगा और देश के युवा विकास, रोज़गार और बेहतरी के लिए मतदान करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here