बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 4 थानों की पुलिस ने बाइक-बोलेरो- हथियार के साथ 5 कुख्यात गिरफ्तार

796

अमरदीप नारायण प्रसाद।

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को हथियार एवं चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है,बता दे कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि विद्यापति थाना क्षेत्र में आधा दर्जन समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के अपराधी हथियार के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए शनिचरा स्थान के पास इकट्ठा हुए हैं।
सूचना मिलते ही समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर, दलसिंहसराय एवं बेगूसराय जिले के बछवारा पुलिस पदाधिकारियों की टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमे पुलिस टीम ने 5 अपराधियो को अवैध हथियार गोली एवं लूट की कई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here