समस्तीपुर :कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न विघालयो में बनाए गए मतदान केदो का भौतिक सत्यापन अगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर पदाधिकारी द्वय ने की। मतदान केंद्र व मतदान क्षेत्र का भ्रमण वीडीओ देवेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के रामभद्रपुर, खरसंड़ पूर्वी, खरसरपश्चिमी बरहेता पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें बिजली पंखा शौचालय पानी रैंप सहित अन्य व्यवस्थाएं के बारे में मतदान केदो पर जाकर जानकारी ली। मौके विघालयो के शिक्षकों से अन्य जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि अभिलंब इसे चुस्त दुरुस्त करें।