मां काली मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

313

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 3 स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसमें 301 वर्तियों ने भव्य कलश शोभायात्रा में भाग लिया । यह कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से चलकर पंडूक सेठ पोखर में जल भराई कार्यक्रम के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा । जहां पंडित विपत झा और अनिल झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ प्रारंभ हुई । इसमें जय सीताराम सीताराम, काली दुर्गे जय हनुमान महामंत्र का उच्चारण किया जा रहा है । यज्ञ शुरू होते ही पूरे गांव भक्ति भाव से विभोर हो रहे हैं । इसमें ग्रामीण शंभू महतो, इंद्रदेव महतो, अमरजीत कुमार, अरविंद महतो,रामसुदीन सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सहयोग कर रहे थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here