मिथिलांचल के लाल संतोष सिंह द्वारा चर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड उद्भेदन पर आधारित फिल्म भक्षक आज होगी रिलीज।

467

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘भक्षक’ओटीटी प्लेटफॉर्म्स Netflix पर आज 11 बजे उसका प्रोमो रिलीज होने वाली है । शाहरुख खान की प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘भक्षक’ फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं जो एक पत्रकार की भूमिका में रहेगी ।मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म मिथिलांचल के लाल समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले निर्भीक पत्रकार संतोष सिंह पर फिल्माया गया है । मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का उद्भेदन कशिश न्यूज के तत्कालीन मुख्य संपादक संतोष सिंह ने किया था । वैसे तो लगातार मेन स्ट्रीम मीडिया में रहते हुए कई स्टोरी किए जिसमे रविश कुमार के भाई को कैसे सरकार ने फंसाया था उस पर कैसे आरोप लगा था उस दौड़ में भी पूरी मीडिया के रिपोर्ट को खारिज करते हुए वो स्टोरी किए जिसके बाद प्रशासन बैकफ़ुट पर आई और रविश कुमार के भाई बृजेश कुमार पांडे निर्दोष साबित हुए । उस दौड़ में जब राजद के नेता शाहबुद्दीन पूरे बिहार में बाहुबली का छाप छोड़ चुके थे उस दौड़ में भी बेबाकी के साथ उनकी स्टोरी भी बिहार के जनता के जेहन में हैं साथ ही कई स्टोरी उन्होंने की जहाँ बिहार सरकार के मुखिया भी इनसे बचते नजर आए और उनका फोन भी कई बार स्टोरी हटाने के लिए आया । फ़िलहाल वो अभी टाइम्स ऑफ स्वराज्य से अपना यूट्यूब पर शानदार खबरों का विश्लेषण कर रहें हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here